परिवहन/हथलन निबंधन


बिहार राज्य भण्डार निगम, बिहार सरकार एवं केन्द्रीय भण्डारण निगम का एक संयुक्त लोक उपक्रम है जो विशिष्ट केन्द्रीय अधिनियम The Warehousing Corporation Act 1962 एवं तत्सम्बन्धी नियमावली के (Rules and Regulation) के अन्तर्गत संचालित है| इस निगम का स्वरुप बिहार सरकार के लोक उपक्रम/इकाई के रूप में है, इसलिए इसपर Central Act - The Warehousing Corporation Act 1962 एवं इसके अध्यधीन प्रतिपादित BSWC Rules/Regulation सहित बिहार सरकार के नियम भी लागू होते हैं| बिहार सरकार, सहकारिता विभाग की अधिसूचना संख्या - 3330 दिनांक 29.03.1957 द्वारा बिहार राज्य भंडार निगम सृजित है एवं संकल्प ज्ञापांक 3250 दिनांक 12.12.1996 द्वारा "राज्य भंडारण एजेंसी" घोषित है|

The Warehousing Corporation Act 1962 की धारा 24(C) के प्रावधान के अलोक में कृषि उत्पाद/खाद्धयान/उर्वरक/खाद आदि का परिवहन एवं हथलन कार्य बिहार राज्य भंडार निगम द्वारा किया जाता है | निगम का यह दायित्व है की परिवहन/हथलन की ऐसी सुनिश्चित व्यवस्था करे की सामग्रियों का परिवहन/हथलन निर्वाध, सुगम एवं समयवद्ध तरीके से हो तथा निगम एवं संबंधित को कोई वित्तीय ह्रास एवं परेशानी नहीं हो|

बिहार राज्य भंडार निगम अंतर्गत कई वर्षों से प्रचलित प्रक्रियानुसार परिवहन/हथलन संवेदकों/अभिकर्ताओं के चयन हेतु दो चरण की खुली प्रक्रिया (Two Stage Open Process) निर्धारित है| प्रथमतः संवेदक का निबंधन होता है जिसके लिए आम सूचना प्रकाशित कर खुली निबंधन प्रक्रिया के माध्यम से वांछित कागजातों एवं शुल्क के साथ आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं| प्राप्त आवेदनों के अर्हता/मानदंड के अलोक में समीक्षोपरांत योग्य आवेदकों का निबंधन किया जाता है| तत्पश्चात CVC एवं CWC दिशानिर्देश का अनुसरण करते हुए दो बोली प्रणाली (Technical & Price Bid) के तहत इ-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा की जाती है, जिसमे निबंधित संवेदक भाग लेते हैं|

निदेशक परिषद की दिनांक 17.08.2021 के बैठक द्वारा सर्वसम्मिति से निर्णीत है कि बिहार राज्य भंडार निगम अंतर्गत परिवहन/हथलन संवेदकों के नियोजन निमित्त दो चरणों की खुली प्रक्रिया (Two Stage Open Process) तथा आम सूचना प्रकाशित कर निबंधन का कार्य अद्यतन संशोधित मापदण्ड/अर्हता अनुरूप ऑनलाइन (Online) प्रक्रिया के माध्यम से की जाये एवं बिहार राज्य भंडार निगम कर्त्तव्य/जिम्मेदारी तथा कार्य आवश्यकता के परिपेक्ष्य में CWC के सदृश्य दो बोली प्रणाली (Technical Bid/Price Bid) के तहत इ-टेंडरिंग माध्यम से ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की जाये|

बिहार राज्य भण्डार निगम अंतर्गत परिवहन/हथलन के निबंधन हेतु निदेशक पर्षद द्वारा दिनांक 20.10.2021 एवं 05.01.2022 को अद्यतन निर्धारित अर्हता एवं मानदंड अग्रांकित है |